Heart Touching Life Quotes In Hindi
-
जब से लोगों ने लोगों को भूलना सिखाया, तब से हमने भी किसी को याद नहीं किया है।
Ever since people taught people to forget, we have not remembered anyone.
-
इतना चोट पहुंचा है इस रिश्ते को तेरे एक झूठ बोलने से, फ़िर भी इसमे दरार नहीं।
This relationship has been hurt so much because of your one lie, yet there is no rift in it.
-
अब हमदर्दी बेवजह है, दिल टूटने के बाद, हमें ही खैरात दे रहे है, हमें लूटने के बाद।
Now the sympathy is unnecessary, after the heartbreak, they are giving us alms, after robbing us.
-
झगड़ा तो किया ही नहीं, किस मुँह से माफ़ी मांगू।
There was no quarrel, so how can I apologize?
-
प्यार नहीं होता जब हम दूसरों को प्यार करते हैं, बल्कि जब हम खुद को प्यार करते हैं। - ब्रह्मदेव
Love is not when we love others, but when we love ourselves. - Brahmadev
-
दुनिया में रहने की सबसे महफूज़ जगह किसी का दिल होता है।
The safest place to be in the world is one's heart.
-
अपने आप से एक सौदा किया की अब बस लोगों से सौदा ही करना है।
Made a deal with myself that now I just have to deal with people.
-
अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है, तो समझ लेना हमने याद किया है।
If you are having more hiccups these days, then we have remembered you.